आज तक किसी हेड मास्टर ने शिकायत नहीं की है कि उनके स्कूल के शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं। अथवा किसी ने यह भी शिकायत नहीं की है कि कोई टीचर लापरवाही बरतते हैं। हेडमास्टर के पास काफी शक्ति होती है, वे बच्चों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं और शिक्षकों की शिकायत पटना कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं। हेडमास्टर की शिकायत पर शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उक्त बातें अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने एमएस बीहट के एचएम रंजन कुमार के एक सवाल के जबाव में कही। दरअसल शनिवार को शिक्षा संवाद के तीसरे एपिसोड में रंजन
कुमार ने अपर मुख्य सचिव को पत्राचार के माध्यम से एचएम की शक्ति को लेकर सवाल किया। जिसमें उन्होंनें पूछा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा स्कूली व्यवस्था व नियम के प्रतिकूल आचरण व उल्लंघन के मामले में प्रतिक्रियात्मक व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक को प्रशासनिक रूप से कोई निर्णायक शक्ति क्यों नहीं दी गई है। उनके सवाल पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वे हेड मास्टर की शिकायत को सीरियसली लेते हैं। साथ ही कहा कि कई बार तो हेड मास्टर की शिकायत पर 24 घंटे के अंदर टीम भेज कर जांच करवाई है लेकिन इस जांच में यह पता चलता है कि स्कूल में दो गुट ही आपस में लड़ रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में काफी सारे प्रधानाध्यापक अप्वाइंट किए गए हैं। हाई स्कूल में भी प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए हैं। कुछ प्रमोट होकर बने हैं। उन्होंने कहा कि हेडमास्टर स्कूल के सबसे अहम हिस्सा है। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और स्कूल की गतिविधियों को संचालित करने में उनकी अहम भूमिका रहती है। इसके अलावे कहा कि हेडमास्टर का काम शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसके अलावे स्कूल टाइम के अनुसार क्लास चल रहा है, टाइम से पढ़ाई हो रही है और सरकार के निर्देशों को शिक्षकों तक पहुँचाना उनका काम है। इसमें अगर कोई शिक्षक या स्टूडेंट इन सभी नियमों का उल्लंघन करता है। तो पूरी शक्तियां हेड मास्टर पर निहित है, हेड मास्टर इसके लिए रिपोर्ट कर सकते हैं, किसी स्टूडेंट पर कार्रवाई करना है तो वह भी वह कर सकते हैं। ऐसा कोई रोक नहीं है। ऐसा आजतक नहीं आया है कि हेड मास्टर ने शैक्षणिक व्यवस्था या शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए शिकायत की है।
हेडमास्टर ने कभी शैक्षणिक गतिविधि की शिकायत नहीं की
अपर मुख्य सचिव ने काह कि अगर कोई हेड मास्टर लिखे कि उनके स्कूल में संबंधित शिक्षक को कोई कोर्स पढ़ाने के लिए कहा गया और उन्होंने मना कर दिया या अन्य कोई शैक्षणिक काम करने के लिए कहा और उन्होंने मना कर दिया। ऐसी शिकायत मिलने पर हर हालत में कार्रवाई कर दूंगा। लेकिन हेड मास्टर से यह उम्मीद करता हूं कि वह निष्पक्ष होकर किसी भी प्रकार की शिकायत करें। किसी द्वेष या ईष्या की भावना से शिकायत नही करें। हर शिकायत शैक्षणिक माहौल को अच्छा करने के लिए के उद्देश्य से लिखें।
Post a Comment