छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही उपस्थिति बढ़ाने पर रहेगा जोर

छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही उपस्थिति बढ़ाने पर रहेगा जोर

 छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही उपस्थिति बढ़ाने पर रहेगा जोर 

छठ की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के बाद सभी प्रधानाध्यापकों को अपने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार काफी धीमी गति से हो रहा है। पिछले 9 महीने में भी जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 70 से 75 प्रतिशत ही दर्ज की जा रही है। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के मुकाबले हाई स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहतर दर्ज की जा रही है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की एवरेज उपस्थिति 65 से 70 प्रतिशत और हाई स्कूलों में 70 से 75 प्रतिशत ही उपस्थिति दर्ज की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में एनरोलमेंट के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति 90 से 95 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। फरवरी तक इस लक्ष्य को पूरा करने केविभिन्न निर्देश भी दिया गया है।



शिक्षक अगले दिन की डायरी करेंगे मेंटेनः स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत स्कूल के शिक्षकों को अगले दिन क्लास में क्या पढ़ाना है इसकी डायरी मेंटेन करनी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी अगले दिन क्या पढ़ाना इसे बताना होगा। इसके अलावा क्लास में एफएलएन और एलईपी किट से पढ़ाई को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया है। विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने का उद्देश्य क्लास में उनकी उपस्थिति बढ़ाना है। इसके साथ ही स्कूल कम आने वाले नहीं आने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी शिक्षकों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में भी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post