शिक्षकों को देरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र

शिक्षकों को देरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र

 शिक्षकों को देरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र


मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आचार संहिता लागू होने के कारण मुजफ्फरपुर समेत सात जिलों के शिक्षकों को अभी नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलना था। विभाग ने इसका निर्देश दिया है। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का प्रिंट आउट निकाल पाएंगे।


गया, भोजपुर और कैमूर में बिहार विधानसभा उपचुनाव रहने और सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली व मुजफ्फरपुर में विधान परिषद उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में इन सात जिलों को छोड़कर बाकी के जिलों में 20 को नियुक्ति पत्र बंटेगा।



डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आचार संहिता खत्म होने के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जो शिक्षक जिस जिले में पदस्थापित हैं, वहीं से उन्हें यह औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलना है। जिले में आठ हजार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक हैं। अभी जो नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वह औपबंधित है। स्कूल आवंटन के साथ बाद में मूल नियुक्ति पत्र मिलेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post