कैंप लगाकर बांटे जाएंगे औपबंधिक नियुक्ति पत्र

कैंप लगाकर बांटे जाएंगे औपबंधिक नियुक्ति पत्र

 गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसको लेकर जिला व प्रखंडवार कैंप लगाकर शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी विभाग ने की। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण करनेवाले स्थानीय निकाय के सभी शिक्षकों को कैंप में आमंत्रित किया है। जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन ने बताया कि जिलास्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 200 शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज योगेश कुमार तैयार करेंगे। जिसमें सभी वर्ग



व कोटि के शिक्षकों को प्रतिनिधित्व होगा। इनका औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरण आगामी 20 नवंबर को होगा। शहर के आंबेडकर भवन में सुबह 11 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। डीईओ व संबंधित बीईओ द्वारा विरतण स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी की जाएगी। साथ ही संबंधित शिक्षकों को सूचित किया जाएगा।


प्रखंडों में भी लगेगा कैंप: जिले के करीब 5500 शिक्षकों को उनके प्रखंडों में लगे कैंप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिले के कुचायकोट प्रखंड के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक में कैंप लगेगा। गोपालगंज के लिए रामरतन शाही हाई स्कूल जादोपुर में कैंप लगेगा। बरौली के लिए हाई स्कूल बरौली और


हथुआ के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद प्लस टू स्कूल हथुआ में कैंप लगेगा। विजयीपुर के लिए को-ऑपरेटिव प्लस टू स्कूल विजयीपुर, पंचदेवरी के लिए हाई स्कूल पंचदेवरी और मांझा के लिए माधव हाई स्कूल मांझा में कैंप लगेगा। फुलवरिया के लिए सहयोग हाई स्कूल बथुआ बाजार, बैकुंठपुर के लिए हाई स्कूल बैकुंठपुर, थावे के लिए मुखीराम प्लस टू स्कूल और सिधवलिया के लिए हाई स्कूल महम्मदपुर टेकनिवास में कैंप लगेगा। भोरे के लिए श्रीशंकर प्लस टू स्कूल चकिया हुस्सेपुर, कटेया के लिए कन्या प्लस टू स्कूल कटेया और उचकागांव के लिए प्लस टू स्कूल उचकागांव में कैंप लगेगा।


पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

सभी बीईओ 19 नवंबर को प्रखंडस्तर पर वितरण किए जानेवाले नियुक्ति पत्र की मूल प्रति व शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त करेंगे। वितरण के लिए चयनित स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी व वर्गवार काउंटर की व्यवस्था करेंगे। प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र का वितरण बीडीओ, सीओ व बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी करेंगे। शिक्षक अपना मूल काउंसिलिंग पत्र व आधार कार्ड प्रस्तुत करेंगे। वहीं पहचान होने के बाद ही उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post