विभाग का निर्देश- सरकारी शिक्षक ट्यूशन या कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे

विभाग का निर्देश- सरकारी शिक्षक ट्यूशन या कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे

 विभाग का निर्देश- सरकारी शिक्षक ट्यूशन या कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे



- पटना | राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक कोचिंग में या ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते हैं। कोचिंग या ट्यूशन पढ़ाने वाले - शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूल के दौरान यदि कोई छात्र कोचिंग में पढ़ता है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्कूल खत्म या शुरू होने से पहले छात्र के कोचिंग में पढ़ने पर रोक नहीं है। साथ ही शिक्षकों के रिल्स बनाने पर भी रोक है। हालांकि वे शिक्षा से जुड़ी वीडियो बना सकते हैं। छात्रों को भी शिक्षा संबंधी वीडियो दिखाने पर रोक नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post