स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग

स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग

 स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग



सुपौल। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग से मौसम परिवर्तन को देखते हुए स्कूल के समय सारिणी में बदलाव की मांग की है। जिला मीडिया प्रभारी समी उल्लाह अशरफी ने कहा है कि नवंबर नवम्बर में शाम 5 बजे तक अंधेरा हो जाता है। इसलिए विद्यालय समय सारणी में परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी करते हैं और अपने गंतव्य स्थान पहुंचते पहुंचते शाम हो जाती है। ऐसे में रास्ते में लूटपाट का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा ठंड का भी प्रकोप बढ़ चुका है ऐसे समय में सरकार को शिक्षक हित में निर्णय लेने की जरूरत है। विभाग को विद्यालय संचालन का समय सुबह 10 से 3.30 बजे निर्धारित करना चाहिए। संघ के अधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार समय में सुधार नहीं करती है तो शिक्षकों के साथ अनहोनी की घटना हो सकती है

Post a Comment

Previous Post Next Post