मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छत वाले कमरों में ताला बंद था और एडवेस्टेड के नीचे बच्चों का खाना बन रहा था। गुरुवार को जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने स्कूलों में इस अव्यवस्था को देख फटकार लगाई।
निदेशक ने बंदरा प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों में जांच की। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, पाठ टीका, डायरी, अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियों समेत अन्य चीजों की भी जांच की। स्कूलों में गंदगी देख निदेशक बिफर पड़े। फतेहनारायण सिमरा स्कूल में स्थिति सबसे खराब दिखी। यहां छत वाले कई कमरों में ताला बंद था। निदेशक ने जब इसे खोलवाया तो इसके भीतर कचड़ा भरा हुआ था। निदेशक ने हेडमास्टर को तलब किया कि छत वाले कमरे में कचड़ा भरकर एस्बेस्टस में खाना क्यों बनवाया जा रहा है। इतना ही नहीं, आसपास जंगल झाड़ भी उग आया था।
निदेशक ने सभी स्कूलों से अर्द्धवार्षिक परीक्षा में दिए अंकों की जांच को लेकर अलग-अलग बच्चों की कॉपियां ली। मार्क्स फाइल भी लिया ताकि अंकों का मिलान किया जा सके।
Post a Comment