नई तबादला नीति को बताया शिक्षक विरोधी
मुजफ्फरपुर : शिक्षकों के नई तबादला नीति का विरोध शुरू हो गया है। बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि पुरुष शिक्षकों को ज़िला एवं दूसरे प्रमंडल में पदस्थापित करने की साजिश है। संघ ने कहा कि तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने मेधा के आधार पर जिला आवंटन की बात कही थी। सक्षमता के रिजल्ट में ही जिला आवंटित हो चुका है। ऐसे में अब बदलाव करके पुरुष शिक्षक को परेशान किया जा रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
Post a Comment