भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत सूबे सूबे के के सभी सरकारी विद्यालयों में 6 से लेकर 9 नवंबर तक खरना से लेकर छठ पूजा तक की छुट्टी दी गई। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक इस छुट्टी का उपयोग निश्चित होकर अपने कार्यों के लिए नहीं कर सके।
शिक्षकों का कहना है कि पूरी छुट्टी नजदीकी अनुमंडल के चयन में ही गुजर गई। दरअसल, सरकारी स्कूलों के बीपीएससी शिक्षक और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग के ई- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से ही शिक्षक
आवेदन कर रहे हैं। 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। पुरुष शिक्षक को ट्रांसफर के लिए आवेदन करते समय वर्तमान पदस्थापित अनुमंडल (जिस अनुमंडल अंतर्गत अभी का स्कूल है) और गृह अनुमंडल का विकल्प नहीं मिलेगा। इसके अलावा किसी भी अनुमंडल का विकल्प दिया जा सकता है। जबकि शिक्षा विभाग का कहना है
कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को हर हाल में स्थानांतरण के लिए विकल्प भरना अनिवार्य है।
इस बाबत प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों की छठ की छुट्टी नजदीकी अनुमंडल के चयन में ही बीत गई। अभी भी शिक्षक इसी चयन में लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग के इस ट्रांसफर-पोस्टिंग नियमावली शिक्षक विरोधी है। सक्षमता पास शिक्षक 2023 की नियमावली से हटकर कार्य किये जाने से विभाग से नाराज हैं। शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया
Post a Comment