जागरण संवाददाता, पटना : मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए पटना जिले में गृहवार सर्वेक्षण किया जाएगा। इस अभियान के तहत विद्यालय से बाहर के छह से 14 और 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान की जाएगी। पहचान होने के बाद उन बच्चों की उम्र के हिसाब से सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराया जाएगा। जिन बच्चों
ने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी है उनको 10वीं और 12वीं कराने के लिए दूरस्थ शिक्षा सुविधा दी जाएगी। एकत्रित आंकड़ा को शिक्षा विभाग के प्रबंध पोर्टल अपलोड किया जाएगा।
यह अभियान 15 नवंबर से ही शुरू है और 30 दिसंबर 2024 चलेगा। चिह्नित बच्चों के हिसाब से उम्र सापेक्ष के तहत कक्षाओं में नामांकन कराया जाएगा। संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना।
Post a Comment