गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विनोबा बिगहा के बीपीएससी शिक्षक रविशंकर ओझा ने अपने वेतन के पैसे से बच्चों का ड्रेस बनवाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में योगदान के बाद काफी प्रयास किया पर कुछ बच्चे ही ड्रेस बनवा सके।
गरीबी के कारण अधिकांश बच्चे ड्रेस नहीं बनवा सके थे। बच्चों में एकरूपता लाने के लिए उन्होंने अपने स्तर से बच्चों का ड्रेस बनवाया। विद्यालय में 115 बच्चे नामांकित हैं। शनिवार को विद्यालय परिसर में सभी बच्चों को ड्रेस दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद बीईओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक का प्रयास
अनुकरणीय है। शिक्षक विद्यालय के बच्चों को अपना संतान समझे। माता- पिता के साथ गुरु पूजनीय हैं। छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
इस मौके पर बीआरपी सच्चिदानंद मिश्र, प्रभारी कुमारी रीता सिन्हा, शिक्षक प्रवीण कुमार, सुनीता कुमारी, कौशल्या कुमारी, दीपा कुमारी, रंजीत कुमार गुप्ता, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार गुप्ता आदि थे। ड्रेस पाकर बच्चे उत्साहित थे। संसाधन शिक्षक अमित सिंह, भैयालाल, विन्देश्वरी शर्मा, अनिल शर्मा, वृजमोहन वर्मा, सुरेंद्र चंद्रवंशी, अजय सिंह आदि ने शिक्षक के प्रयास की सराहना की है।
Post a Comment