सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सक्षमता परीक्षा पास निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीईओ को बताया गया है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
20 नवंबर को फिलहाल नियुक्ति पत्र वितरण की संभावना है। जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत काउंसिलिंग किया गया था।
इस दौरान संबंधित शिक्षकों द्वारा बिहार बोर्ड के पोर्टल अपलोड की
गई सर्टिफिकेट का सत्यापन मूल सर्टिफिकेट से किया गया था। इस क्रम में कई स्तरों पर त्रुटि मिलने पर विभाग द्वारा फिर से सर्टिफिकेट का सत्यापन के लिए संबंधित शिक्षकों से चार नवंबर तक डीईओ कार्यालय में आवेदन लिया गया।
इस दौरान कुल 404 शिक्षकों ने फिर से सत्यापन के लिए आवेदन जमा कराया है। अब इन शिक्षकों का विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में एक बार फिर से सर्टिफिकेट का सत्यापन किया जाना है।
Post a Comment