जासं, सिवान : सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवासीय प्रशिक्षण के दौरान जो भी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों पर रात में नहीं ठहरते हैं, उनको चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) द्वारा दिया गया है। इसको लेकर शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र डायट व सीटीई के प्राचार्य को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में बताया गया कि सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कुल 300 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बताया गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह से देर रात तक विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन, परिषद के संज्ञान में कई जिलों से शिकायत मिली है कि सभी शिक्षक केंद्र पर रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। ऐसे में संयुक्त निदेशक ने कहा है कि शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पर रात्रि विश्राम नहीं करते हैं तो यह आवासीय प्रशिक्षण नियम के विरूद्ध है। संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि इस तरह नियम विरुद्ध तरीके से प्रशिक्षण के दौरान रात्रि विश्राम नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्नित करके उनसे अर्थदंड वसूला जाएगा। इन शिक्षकों के वेतन से पूर्ण प्रशिक्षण व्यय 12 हजार रुपये की कटौती कर अगले महीने का भुगतान किया जाएगा।
Post a Comment