शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को 'शिक्षा की बात' हर शनिवार के दौरान शिक्षकों और छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग छात्रों के स्किल ट्रेनिंग को लेकर काम कर रहा है. इस माह ही इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व आइटीआइ से स्कूलों को जोड़ा जायेगा, ताकि कक्षा आठ से लेकर 12वीं के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग मिल सके. इसके लिए एक-दो
दिनों के भीतर विभाग की अंतिम बैठक होगी और उसके बाद इसी माह के अंत तक स्कूलों को उनके नजदीकी इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व आइटीआइ से संबंद्ध करा दिया जायेगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्कूलों में वॉल पेंटिंग का काम होगा. इसको लेकर विभाग ने तैयारी की है, जिसमें विभाग की ओर से यह तय किया जायेगा कि किस क्लास में किस तरह की पेंटिंग होगी. साथ ही, स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों के स्लोगन भी रहेंगे. इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया जायेगा. स्कूल टाइमिंग को लेकर भी विभाग के स्तर पर काम किया गया है.
Post a Comment