सक्षमता परीक्षा : सात विषयों की पुनर्परीक्षा कल

सक्षमता परीक्षा : सात विषयों की पुनर्परीक्षा कल

 पटना, कार्यालय संवाददाता। स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा द्वितीय के अंतर्गत सात विषयों की पुनर्परीक्षा बुधवार को आयोजित होगी। सात विषय जिनमें कक्षा नौवीं- दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119, नृत्य (116) और फारसी (107) तो वहीं कक्षा 11वीं-12वीं में गृह विज्ञान (224 और इतिहास (225) विषय शामिल है।


मालूम हो कि इन विषयों के प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई थी जिस कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। इन विषयों



के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जो अभ्यर्थी मूल प्रवेश पत्र की लेमिनेटेड प्रति लेकर आएंगे उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र लेकर आना होगा। साथ ही अपना आधार कार्ड भी लेकर आना होगा। परीक्षा दस बजे से 12:30 बजे तक चलेगी। इसके लिए पटना में तीन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र https://www.bsebsakshamta.com/login

पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से हस्ताक्षर नहीं कराया है वे मंगलवार तक करा लें। साथ ही समिति ने कहा है कि अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर दिए परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचेंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आयोजित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post