जिले के स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य में फंड की कमी के कारण रुक गये हैं. निर्माण कार्य में लगी एजेंसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा फंड मुहैया नहीं कराये जाने पर निर्माण कार्य रोक दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में शौचालय निर्माण, कक्षाओं का निर्माण, चहारदीवारी, चापाकल और बोरिंग, पानी का पाइप लगाना व टंकी लगाना, बिजली की वायरिंग, भवन की मरम्मत, प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण जैसे अनेकों कार्य चल रहे हैं. इस कार्य के लिए जिले की करीब 100 निर्माण एजेंसियों का काम दिया गया है. कुछ स्कूलों में निर्माण कार्य पूरा हो गया और कुछ स्कूलों में चल रहा है. एजेंसी ने एलॉटमेंट नहीं मिलने की वजह से अधूरा काम कर
निर्माण कार्य रोक दिया है. एजेंसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर फंड देने की मांग की है. बताया जाता है संपतचक, फतुहा, नौबतपुर, फुलवारी शरीफ, बिक्रम, घोसवरी, मनेर, पटना सदर आदि प्रखंडों के स्कूलों में छोटे स्तर पर कई काम चल रहे हैं. फंड की कमी की वजह से इन सभी जगह काम रुक गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि स्कूलों में चलने वाला निर्माण कार्य अब जिला पदाधिकारी स्तर पर किया जायेगा. कुछ स्कूलों में प्राइमरी स्तर के पहले से काम चल रहे हैं. उसके काम को जल्द पूरा करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया है. हाल के दिनों में फंड की कमी आयी है. राशि के आवंटन के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. फंड आते ही एजेंसी को बकाया भुगतान किया जायेगा.
Post a Comment