■ पदस्थापन के लिए लिये जाएंगे इनसे भी विकल्प
■ विभाग ने पदस्थापन को लेकर शुरू किया मंथन
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इनके पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि इन सभी का पदस्थापन भी सॉफ्यवेयर के माध्यम से किया जाएगा।
मालूम हो कि आयोग ने एक नवंबर को रिजल्ट जारी किया है, जिनमें कुल 42 हजार 921 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनका पदस्थापन विभाग विभिन्न स्कूलों में करेगा। इनमें 36 हजार 947
प्रधान शिक्षक तथा 5974 प्रधानाध्यापक हैं। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि इन सभी के पदस्थापन को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। इनसे भी पदस्थापन को लेकर आवेदन की मांग की जाएगी। आवेदन में इन्हें विकल्प देना होगा। हालांकि, इसको लेकर विभाग विधिवत रूप से आदेश जारी करेगा।
इसके बाद यह साफ हो पाएगा कि कौन- कौन से विकल्प इनसे मांगे जाएंगे। पहली से 5वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए प्रधान शिक्षक पद के लिए परीक्षा ली गयी थी। वहीं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के लिए प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा हुई थी। मालूम हो कि राज्य के शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन के क्या नियम होंगे, इसके लिए सात अक्टूबर, 2024 को विभाग की ओर से विस्तृत आदेश जारी किया गया है। इसी के आधार पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन को लेकर आदेश जारी किये जा सकते हैं।
Post a Comment