अपने आप बदल जा रहा विकल्प, जो विकल्प नहीं भर रहे, वे शामिल हो जा रहे वरीयता क्रम में

अपने आप बदल जा रहा विकल्प, जो विकल्प नहीं भर रहे, वे शामिल हो जा रहे वरीयता क्रम में

 पटना. राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के तबादला व पदस्थापन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन, आवेदन करने के बाद कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. कई शिक्षकों का ऑनलाइन भरा विकल्प खुद से बदल गया है. इस तरह की घटनाएं सैकड़ों है. 22 नवंबर तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन शिक्षा विभाग के



इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर किया जा रहा है. यहां शिक्षकों द्वारा दिये गये विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह में तबादला व पदस्थापन किया जायेगा. लेकिन, कई शिक्षकों ने बताया कि मेरे आवेदन में तीन-तीन विकल्प खुद से बदल गये हैं. विकल्प के तौर पर वैसे स्थान का नाम आ जा रहा है, जहां वे तैनात हैं या तैनात स्कूल के आसपास के ब्लॉक का नाम आ जा रहा है. इस संबंध में कई शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को इमेल भेजा है

Post a Comment

Previous Post Next Post