पटना, प्रधान संवाददाता। हाजीपुर की हवा देशभर के शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित है। यहां की हवा जहरीली हो गई है। हाजीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 433 पहुंच गया है, जिसे खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। वहीं पटना, राजगीर और सहरसा की हवा भी बहुत खराब है। सूबे में हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई है। राज्य के दो शहर दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित हैं जबकि 12 शहरों की हवा प्रदूषित हो चुकी है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से मंगलवार को 260 शहरों की जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सबसे अधिक प्रदूषित शहर हाजीपुर
बन गया है। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ और तीसरे स्थान पर पटना है। वहीं चौथे पर दिल्ली, पांचवें पर सहरसा और छठे स्थान पर राजगीर रहा। देशभर के शीर्ष छह प्रदूषित शहरों में बिहार के चार शहर शामिल हैं।
तापमान कम होने से परिवेशीय वायु में धूलकण के कारण घूंध की स्थिति बन गई है। इससे शाम चार बजे ही दृश्यता में काफी कमी आ गई। 50 मीटर की ऊंचाई पर धूलकण जमने लगाः जाड़ा का मौसम आते ही परिवेशीय वायुमंडल में धूलकण जमा होने लगे हैं।
अधिकतम 50 मीटर की ऊंचाई तक मोटे और महीन धूलकण हवा में घुल गए हैं। मानक से अधिक धूलकण जमा होने से शहरों की हवा खराब हो गई है। इस बार नवंबर से पटना की हवा खराब श्रेणी में पहुंची है।
Post a Comment