बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण की बैठक संघ भवन में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष, विनोद कुमार यादव, संचालन, सचिव, किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर, शिक्षकों के स्थानांतरण पदस्थापन नीति मे आवश्यक संशोधन के लिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रस्ताव राज्य संघ को भेजा गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि, सरकार द्वारा नियमावली में आवश्यक संशोधन नहीं करने की स्थिति में सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ उच्च न्यायालय के शरण में जाएगा।
कहा गया कि शिक्षक स्थानान्तरण नीति पूर्णतः दोषपूर्ण, अव्यवहारिक, एवं असंवैधानिक है, हर स्तर पर इसका विरोध किया जायेगा। प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी सह संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग में सामंजस्य का घोर अभाव है, जिसका खामियाजा शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक एवं छात्रों को भुगतना पड़ रहा हैं। मूल्यांकन पारिषद सचिव रमेश लाल साह ने कहा कि शिक्षा विभाग पर सरकार का कोई नियंत्रण ही नहीं रह गया है। विभाग मनमाने तरीके से तुगलकी फरमान जारी कर रहा है।
बैठक में मिथिलेश कुमार मांझी, मिथिलेश तिवारी, आदि ने भी संबोधित किया।
Post a Comment