सीतामढ़ी. हाल ही में BPSC के हेडमास्टर का रिजल्ट जारी हुआ है. हालांकि, पास किए अभ्यर्थियों को अब तक जिला आवंटन नहीं किया गया है. लेकिन, अभ्यर्थियों के मन में एक बात जरूर आ रही है कि उन्हें सैलरी क्या मिलेगी. तो आप जान ले प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को 45,000 रुपये के करीब मिलेगी. हालांकि, इनकी पूरी सैलरी 55 हजार से अधिक है. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को करीब 52 हजार के करीब मिलेगा, वैसे इनकी पूरी सैलरी 60 हजार से अधिक होगी.
आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के पास संबंधित स्कूलों में 8 साल पढ़ाने का अनुभव था. पहले प्रधान शिक्षक के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आरक्षण में बदलाव के बाद प्रधान शिक्षक के पद घटकर 39391 हो गए. उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के लिए अनारक्षित वर्ग के 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 576 पद, अनुसूचित जाति के 1283 पद, अनुसूचित जनजाति के 128 पद, अति पिछड़ा वर्ग के 1595 पद और पिछड़ा वर्ग के 1139 पद शामिल हैं.
इतने उम्मीदवार हुए थे शामिल
इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 28 और 29 जून को हुई इस परीक्षा में करीब 1.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 42918 शिक्षक पास हुए हैं, जिसमें 36947 प्रधान शिक्षक और 5971 प्रधानाध्यापक शामिल हैं. एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए सिर्फ तीन शिक्षक ही प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल हो पाए हैं.
यहां देखें सैलरी स्लैब
प्रधान शिक्षक
बेसिक सैलरी 30500, DA 16165, HRA 1525, Medical 1000, Gross 49190, SALARY से NPS की कटौती 5355 सरकार के द्वारा NPS देय 7497, अकाउंट में मिलने वाली SALARY 44523.
प्रधानाध्यापक
बेसिक सैलरी 35000, DA 18550, HRA 1750, Medical 1000, Gross 56300, Salary से एनपीएस कटौती 5355, सरकार के द्वारा NPS देय 7497, अकाउंट में क्रेडिट होने वाली राशि 50915.
Post a Comment