ऐप से होगी एमडीएम की मॉनिटरिंग
बेतिया। विद्यालय के शिक्षकों की हाजिरी
के बाद अब विद्यालय में बनने वाले मध्याह्न
भोजन की निगरानी की ई-शिक्षा कोष से की
जाएगी। विद्यालयों में बनने वाले मध्याह्न
भोजन योजना के प्रतिदिन के डाटा को
एंड्रायड बेस्ड ऐप ई-शिक्षा कोष पर अपलोड
किया जाएगा। जिससे कि विद्यालय में होने
वाली आंकड़ों की हेराफेरी उजागर हो
सकेगी। शिक्षा विभाग मध्याह्न भोजन योजना
निदेशालय के निदेशक विनायक मिश्र ने
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन
को पत्र भेजा है। पत्र में सभी डीपीओ को
निर्देशित किया गया है कि जिले की सभी
प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न योजना से
संबंधित आंकड़े की एंट्री प्रतिदिन ई-शिक्षा
कोष ऐप के माध्यम से की जाए।
Post a Comment