कोर्ट जाने की तैयारी में जुटा प्राथमिक शिक्षक संघ

कोर्ट जाने की तैयारी में जुटा प्राथमिक शिक्षक संघ

 छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज छपरा में संघ के अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में हुई।



बैठक का संचालन संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नवगठित जिला कमेटी की पहली बैठक में जिला कमेटी के सभी पद धारकों के साथ-साथ सभी अंचलों से आए हुए अध्यक्ष एवं सचिव का स्वागत किया गया। सभी शिक्षकों ने शिक्षक स्थानांतरण नीति पर असंतोष प्रकट करते हुए महिला शिक्षिकाओं को 10 पंचायत तथा पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडलों का विकल्पों पर विरोध प्रकट किया गया तथा इसके विरुद्ध संगठन को माननीय न्यायालय की शरण में जाने के लिए एक स्वर से अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव को अधिकृत किया गया। इस पर जिला अध्यक्ष द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र उच्च न्यायालय पटना में केस दायर करने हेतु अधिवक्ता से संपर्क करने की बात कही। बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष हरि बाबा, उपाध्यक्ष विकास कुमार, उप प्रधान सचिव समसूदौला सिद्दीकी, उप प्रधान सचिव नित्यानंद सिंह, सचिव अनिमेष मोहन, कार्यालय सचिव कुमार राजू दास, मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह सहित सभी अंचलों से आए हुए शिक्षक नेता थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post