एक या दो शिक्षक वाले स्कूलों में पठन-पाठन हो रहा प्रभावित

एक या दो शिक्षक वाले स्कूलों में पठन-पाठन हो रहा प्रभावित

 सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ विभाग शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्यापत संसाधन व छात्र-छात्राओं को समय से स्कूल पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है, दूसरी तरफ जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुसार शिक्षक नहीं होने से पठन-पाठ्न प्रभावित हो रहा है।


बताया जा रहा कि जिले के 19 प्रखंडों में 57 ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से शिक्षक नहीं हैं। इसका खुलासा ई शिक्षा कोष पोर्टल से हुआ है। इनमें 9 स्कूलों में एक जबकि 48 स्कूलों में दो शिक्षक हैं। बताते हैं कि डीपीओ स्थापना ने इसे लेकर सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। पत्र में इस बात की चर्चा की गई है कि जिले में एक व दो शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षकों के अवकाश पर जाने की वजह से वहां पठन-पाठन तो बाधित हो ही रहा, साथ ही यह भी संज्ञान में आया है कि ऐसे स्कूल बंद भी हो सकते हैं। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने सभी बीईओ को एक व दो शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने का निर्देश दिया है। सभी बीईओ को ई शिक्षा कोष पोर्टल से प्राप्त एकल व द्वय शिक्षकों वाले स्कूलों की सूची भी डीपीओ ने पत्र के साथ संलग्न की है। साथ ही निर्देश दिया है कि संलग्न सूची में अंकित अपने-अपने प्रखंड के संबंधित स्कूलों में आस-पास के स्कूलों से जहां छात्र अनुपात में शिक्षक अधिक हैं, उन स्कूलों से शिक्षकों का प्रतिनियोजन करना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित स्कूलों में पठन-पाठन सुचारु रूप से हो सके।



जिले में एक शिक्षक वाले स्कूलः जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बड़हरिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 178 है। यहां नौवीं व बारहवीं की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक हैं। इसी प्रकार से नौवीं व बारहवीं वाले भगवानपुर हाट में उत्क्रमित हाई स्कूल कौडिया बसंती में 445, दरौली में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल डुमरहर बुजुर्ग में 301 व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल बलहुं गर्ल्स में 400 छात्र


छात्राओं पर सिर्फ एक शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं वर्ग एक से पांच वाले स्कूलों में हुसैनगंज में पीएस साढ़ोखोर में 63, महाराजगंज में पीएस कपिया निजामत में 55 व पीएस गर्ल्स कपिया जागीर में 35, मैरवा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिलासपुर में 367 व पचरुखी में पी मकतब चकिया में 32 छात्रों पर सिर्फ एक शिक्षक हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post