शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

 पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक व सक्षमता उत्तीर्ण वाले शिक्षकों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो गई है। शिक्षक अभ्यर्थी 22 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को टीचर आईडी से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर लॉगिन कर स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है।



शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विकल्प के आधार पर रिक्त पदों को देखते हुए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम तरीके से स्कूल में पदस्थापन किया जाएगा। अगर पहले विकल्प वाले स्कूल में जगह नहीं हुई तो दूसरे, तीसरे विकल्प के आधार पर स्कूल में पदस्थापन किया जाएगा। इसीलिए शिक्षकों से आवेदन में दस विकल्प मांगे जा रहे हैं। बताया गया है कि दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते तक ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाएगी।


कम से कम तीन विकल्प भरना अनिवार्य :


यदि शिक्षक असाध्य रोग, दिव्यांगता के आधार पर नियुक्ति का चयन करते हैं तो इससे संबंधित प्रमाणपत्र को आवेदन के समय अपलोड करना होगा। यदि शिक्षक व शिक्षिका के पति-पत्नी सरकारी शिक्षक हैं अथवा केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मी हैं तो उनके पदस्थापन से संबंधित सूचना को दर्ज करना होगा। स्थानांतरण के लिए दस विकल्प होगा। कम से कम तीन विकल्प देना

अनिवार्य होगा। असाध्य रोग व दिव्यांगता के आधार पर नियुक्त शिक्षक स्थानांतरण के लिए पंचायत या नगर निकाय का विकल्प दे सकते विधवा व परित्यक्त महिला शिक्षिका व पति के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण के लिए इच्छुक महिला शिक्षिका दस-दस पंचायत व नगर निकाय का विकल्प दे सकती हैं। ओटीपी के बाद ही होगा आवेदन : शिक्षकों के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जायेगा। बिना ओटीपी के आवेदन नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आवेदन भरते समय ओटीपी वाला मोबाइल साथ रखना होगा। विभागीय निर्देश के तहत यदि शिक्षक नियमित अथवा बीपीपससी टीआरई 1 व 2 हैं तो आवेदन भरने के दौरान स्थानांतरण लेने के ऑप्शन के तौर पर हां या नहीं विकल्प आयेगा। विकल्प नहीं देने पर वर्तमान पदस्थापन को गृह जिला मानकर कहीं पर भी पदस्थापन किया जा सकता है।

ऐसे में विभाग ने निर्देश दिया है कि शिक्षक ध्यान से विकल्पों को भरें और कम से कम तीन विकल्प भरना अनिवार्य होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post