शाहपुर पटोरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

शाहपुर पटोरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

 शाहपुर पटोरी / मोरवा, निसं। पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक चितरंजन कुमार (27) की मंगलवार शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली मार दी। आज़ाद


चितरंजन मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र थे। पटोरी प्रखंड व हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के समीप वारदात को अंजाम दिया गया। दो माह बाद चितरंजन की शादी थी। गोली की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्हें अपनी ओर आते देख अपराधी बाइक छोड़कर भाग



निकले। चितरंजन मंगलवार को छुट्टी के बाद शाम 4:45 बजे स्कूल से निकले। रोज की तरह वे बाइक से दरबा स्थित नून नदी बांध के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। शाम लगभग 5:15 बजे दरबा पानी टंकी से नून नदी बांध पर चढ़ने से पूर्व चौर में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर रोका। अपराधियों ने बाइक छीनने का प्रयास किया। इस दौरान चितरंजन व लुटेरों में बहस हुई। आक्रोशित लुटेरों ने चितरंजन के गले में गोली मार दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post