हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं शिक्षक
सक्षमता पास शिक्षक 2023 की नियमावली से हटकर कार्य किए जाने से सरकार से नाराज हैं। शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ पटना हाइकोर्ट जाने का निर्णय लिया है। शिक्षक प्रकिया में लग गए हैं। इधर, राजस्थान के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले को भी शिक्षक आधार बनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियुक्ति के नियमों एवं अहर्ता की शर्तों में बीच में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता, जब तक की नियम इसकी अनुमति न दें।
Post a Comment