पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार की बहुप्रतीक्षित मांग बुधवार को पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे। पटना के बाद राज्य का यह दूसरा एम्स होगा। प्रधानमंत्री दरभंगा एम्स के अलावा बिहारवासियों को 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इन परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद संजय झा और गोपालजी ठाकुर के अलावा राज्य के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। लोकसभा
चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का यह दूसरा बिहार दौरा है। हालांकि इस कार्यक्रम के दो दिन बाद ही पीएम जमुई आ रहे हैं। 15 नवम्बर को भी वे हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यक्रम दिन में 10.30 बजे शुरू होगा। दरभंगा में लगभग 189 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना है। जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जा चुकी है।
Post a Comment