जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों के बीपीएससी व सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अब ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सात नवंबर से आवेदन करेंगे। आवेदन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा। शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर
के तीसरे या चौथे हफ्ते में ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाएगी। इसमें वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षकों के लिए कम से कम तीन विकल्प भरने अनिवार्य होंगे। यह नियम पुराने नियमित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों पर लागू होगा। आनलाइन आवेदन
सात से 22 नवंबर तक शिक्षकों से लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग की मानें तो शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर रिक्त पदों को देखते हुए साफ्टवेयर के जरिए रैंडम तरीके से स्कूल दिया जाएगा। शिक्षकों को आवेदन में 10 विकल्प मांगे जा रहे हैं।
ऐसे करना होगा आनलाइन आवेदन : शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन और 10 स्कूलों का विकल्प देना है। उनको अपनी टीचर आइडी से पोर्टल पर लागइन करके आवेदन करना होगा। लागइन के बाद शिक्षकों को डैशबोर्ड पर दिए गए 'टीचर ट्रांसफर' बटन पर क्लिक करना होगा।
Post a Comment