ई-शिक्षा कोष पर 75% बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश

ई-शिक्षा कोष पर 75% बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश

 हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के बच्चों की ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति के आधार पर 75 प्रतिशत बच्चों को चिन्हित करने को निर्देश जारी किया गया है। इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसका निर्देश प्राप्त है। ताकि ई-शिक्षा कोष पर 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को स्कूली योजनाओं का लाभ मिल सके।


अब तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता रहा है। जहां शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष में प्रखंड के सभी स्कूलों में नामांकित बच्चों से संबंधित सूचना संग्रहित किया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार द्वारा यह



निर्णय लिया गया है कि मेधा सॉफ्ट के स्थान पर ई-शिक्षा कोष में छात्र एवं छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर सभी लाभुक योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी ने बताया कि आधा से अधिक स्कूलों द्वारा कार्य हो चुका है अन्य स्कूलों द्वारा शीघ्र कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post