शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों के लिए दिया निर्देश

शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों के लिए दिया निर्देश

 शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों के लिए दिया निर्देश

`स्कूलों में रोज 1 घंटे बोलकर पढ़ने का अभ्यास करेंगे बच्चे`


राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे प्रतिदिन एक घंटे बोलकर पाठ पढ़ने का अभ्यास करेंगे। इसी तरह से हर दिन बेसिक गणित एवं गणित के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।



विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों में बच्चे बेसिक गणित और गणित के प्रश्नों का हल करना प्रतिदिन घंटी में सीखेंगे। वहीं, प्रतिदिन दूसरी घंटी में एक घंटे हर बच्चे को पाठ्यपुस्तक बोलकर पढ़ना सिखाया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों लिखे पत्र में कहा है कि वर्ग शिक्षक इसके लिए जिम्मेदार होंगे, जो कक्षा के प्रत्येक बच्चे से पाठ पढ़वाएंगे और गणित का प्रश्न हल कराएंगे। पाठ पढ़ने और गणित बनाने की क्षमता का साप्ताहिक मूल्यांकन हर सोमवार को वर्ग शिक्षक करेंगे। पहली घंटी में पाठ पढ़ना और दूसरी घंटी में गणित की जांच होगी। वर्ग शिक्षक रविवार के लिए होमवर्क देंगे, ताकि वे सोमवार को जांच के लिए तैयारी कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post