फर्जी बहाली में विभूतिपुर बीईओ कृष्णदेव निलंबित

फर्जी बहाली में विभूतिपुर बीईओ कृष्णदेव निलंबित

 समस्तीपुर, वसं । विभूतिपुर प्रखंड के बीईओ कृष्णदेव महतो को प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निलंबित कर दिया है। बीपीएससी परीक्षा पास शिक्षकों के नाम पर आठ लोगों को फर्जी तरीके से विभूतिपुर प्रखंड में बहाली कराने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया है।


विदित हो कि हिन्दुस्तान में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की लगातार खबर छपने के बाद तत्कालीन डीएम ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने का



आदेश दिया था। अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी ने मामले की गहन जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि विभूतिपुर बीईओ कृष्णदेव महतो ने प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से आठ फर्जी बीपीएससी शिक्षकों का योगदान कराया था जो जांच रिपोर्ट में सही पाया गया है। यह मामला गंभीर है। बीईओ पर समस्तीपुर डीईओ ने भी कई आरोप लगाये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post