मधुबनी, निज संवाददाता। डीआरसीसी मिठौली में प्रधान शिक्षक, टीआर तीन और सक्षमता परीक्षा दो उत्तीर्ण शिक्षकों की हो रही काउंसिलिंग में शिक्षकों से राशि उगाही करने की शिकायत मिलने के बाद जिले में खलबली मच गयी है। राशि की मांग किये जाने का इसबार वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर डीईओ जावेद आलम ने चार बीपीएम और एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को शोकॉज किया है।
डीईओ ने बताया है कि डीएम के निर्देश पर डीआरसीसी में काउंसिलिंग के लिए बीपीएम झंझारपुर राज कुमार, बीपीएम हरलाखी विकास कुमार, बीपीएम मधेपुर शशि भूषण कुमार, बीपीएम फुलपरास प्रेम कुमार व बीईडीएमसी झंझारपुर डाटा इंट्री ऑपरेटर पिंकु नाथ गुप्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 10 दिसंबर को हुई काउंसिलिंग के दौरान इन शिक्षकों ने काफी हंगामा भी किया था और अभ्यर्थी विपुल कुमार ने डीईओ कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि इंटर मार्कशीट स्पष्ट दिखने के बाद भी बीपीएम राज कुमार के द्वारा पैसा की मांग की गयी और नहीं देने पर संदेहास्पद लिख दिया गया। जबकि यहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने जांच में मार्कशीट को स्पष्ट पाया था।
इसी काउंटर पर हरलाखी और मधेपुर बीपीएम के द्वारा राशि की मांग किये जाने का वीडियो वायरल किया गया है। वहीं पीएमपोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार ने डीईओ को जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएम फुलपरास प्रेम कुमार के द्वारा एक अभ्यर्थी को काउंसिलिंग स्थल के बाहर ले जाकर चार हजार रुपए की मांग की गयी। राशि लेकर उसे काउंसिलिंग पत्र दिया गया। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी डीपीएम राम कुमार के द्वारा विरोध किया गया तो बीपीएम फुलपरास के द्वार अभद्र व्यवहार किया गया। डीईओ ने आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दे कि क्यों नहीं उनकी सेवा को एजेंसी को वापस कर दिया जाए। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि स्पष्टीकरण पूछा गया है। शीघ्र कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं दोषी पाये गये कर्मियों को हटाने के लिए एजेंसी को लिखा जायेगा।
Post a Comment