स्टूडेंट्स को पढ़ाया सुहागरात का पाठ, मुस्लिम लड़कियों...क्लास में करते हैं चर्चा

स्टूडेंट्स को पढ़ाया सुहागरात का पाठ, मुस्लिम लड़कियों...क्लास में करते हैं चर्चा

 बेतिया में उस समय एक विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की शिकायत पर अभिभावक पहुंचकर हंगामा करने लगे। शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राओं को एक शिक्षक ने सुहागरात सहित अश्लील शिक्षा वर्ग कक्ष में बताई थी, जिससे सारे छात्र-छात्राएं लज्जित हो गई थीं। 



छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक पढ़ाई नहीं, बल्कि गप्पे मारकर मस्ती करते रहते थे। हमेशा अश्लील बाते करते हैं। मामला मंझरिया शेख पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। वहीं, शिक्षक की पहचान गेनालाल शर्मा के रूप में की गई है। छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने शिक्षकों के विरुद्ध जमकर विद्यालय परिसर में बवाल काटा तथा घंटों शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। 


छात्र-छात्राओं का आरोप

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक गेनालाल शर्मा बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाकर पढ़ाई कराते हैं। दर्जनों छात्र-छत्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। जब परिजन विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक गेनालाल स्कूल से सीएल लेकर फरार मिले। छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक गेनालाल मुस्लिम जाति के बारे में भी अश्लील बातें और टिप्पड़ी करते हैं, जैसे कि मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात कैसे होती है, इस बारे में भी बताते हैं, जिसको लेकर बच्चों में बहुत ही नाराजगी है। शिक्षक उस हद तक पहुंच जाते हैं, जो कहने लायक नहीं है।


क्या बोले प्रखंड शिक्षाधिकारी

इधर, घटना कि सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफ़िजूलरह्मान विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से बात करने पर शिक्षक गेनालाल शर्मा पर जो आरोप लगा है सत्य पाया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक पर हर हाल में कार्रवाई तय है। किसी भी सूरत में ऐसे शिक्षक बक्से नहीं जाएंगे। दोषी शिक्षक का वेतन पर तुरंत प्रभाव रोक लगा दिया गया है तथा इनकी निलंबन की प्रक्रिया के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post