शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश पर शुक्रवार को डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालय
गम्हरिया की जांच की. पीओ ने बताया कि जांच के दौरान बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी थी. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को डाट फटकार भी लगायी. डीपीओ ने बताया कि मध्याह्न भोजन में चना व आलू की सब्जी बनी था. जिसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. डीपीओ ने बच्चों का हौसला अफजाई
करते हुए उनके साथ मध्याह्न भोजन किया. इसके साथ ही जांच के दौरान पाया कि प्रारंभिक स्तर की कक्षाओं के लिए भवन का अभाव है. वहीं बूट मॉडल द्वारा वर्ग छह से आठ के लिए संचालित कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण के दौरान व्यवस्था से नाराज दिख. उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक से इसकी मानिटरिंग करने का निर्देश दिया.
Post a Comment