फर्जी अंक पत्र पर नियुक्त 14 शिक्षकों पर होगा केस

फर्जी अंक पत्र पर नियुक्त 14 शिक्षकों पर होगा केस

 मोतिहारी, निज प्रतिनिधि। फर्जी अंक पत्र पर जिले में नियुक्त 14 शिक्षकों पर निगरानी विभाग की ओर से संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इसके लिए आवेदन थानों को भेजा गया है। इनमें संग्रामपुर के 5, हरसिद्धि, केसरिया व चिरैया के 2 - 2 सुगौली, कल्याणपुर, अरेराज के 1-1, शिक्षक शामिल हैं। बीटेट (बीईटीईटी) फर्जी अंक प्रमाण पत्र होने को लेकर कार्रवाई हो रही है। निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले 4 से 5 माह के अंदर 50 शिक्षकों पर एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की गयी है।



अभी दूसरे राज्यों तमिलनाडू, असम, झारखंड, उड़ीसा के प्रमाण पत्रों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।


संग्रामपुर में पांच शिक्षकों पर दर्ज होगा केस


संग्रामपुर। निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो द्वारा प्रखंड के पांच शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के मामले में थाना में पत्र भेज प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है। इसमें कुंदन कुमार नव सृजित प्राथमिक विद्यालय देवान टोली, निक्की कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर पठखोलिया, नौशाद अली उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र ग्राम, मुकेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र ग्राम व अमित


कुमार सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला में कार्यरत हैं। उक्त पांचों शिक्षकों का बीटेट फर्जी अंक प्रमाण पत्र जांच में पाया गया है। प्राथमिकी का निगरानी ने पत्र भेजा है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वर्ष 2022 में निक्की कुमारी व अमित कुमार सिंह पर विभाग ने टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी का आरोप में पहले प्राथमिकी दर्ज कराया चुका है।


चिरैया में दो शिक्षकों पर दर्ज करायी गयी एफआईआर 

चिरैया। फर्जी अंक पत्र पर नौकरी कर रहे प्रखंड के दो शिक्षकों के विरुद्ध रविवार

को चिरैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर दर्ज की गई है। इसमें थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी हजारी लाल के पुत्र प्रभु प्रसाद तथा पीपरा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी किशोरी बैठा की पुत्री व रवि रंजन चौधरी की पत्नी शीला कुमारी को आरोपित किया गया है। दोनों पर फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत कर नौकरी करने का आरोप है। प्रभु प्रसाद प्रखंड के मदीलवा गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है। शीला कुमारी माधोपुर गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला वार्ड नंबर 6 में कार्यरत है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post