कहीं गायब रहे शिक्षक तो कहीं सेंक रहे थे धूप, 22 से शोकॉज; वेतन भी बंद

कहीं गायब रहे शिक्षक तो कहीं सेंक रहे थे धूप, 22 से शोकॉज; वेतन भी बंद

 जिले के चनपटिया प्रखंड में हुए स्कूलों के निरीक्षण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई है। मामले में विद्यालय प्रधान सहित 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है और उनके वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।


बताया जाता है कि डीपीओ समग्र शिक्षा मनीष कुमार सिंह ने चनपटिया प्रखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान चार स्कूलों में बड़े पैमाने पर धांधली व मनमानी उजागर हुई है। मध्य विद्यालय उग्रसेन टोला में पदस्थापित 9 शिक्षक-शिक्षिकाओं



में एक साथ 6 को आकस्मिक अवकाश देने में वहां के एचएम फंस गए हैं। इसी प्रकार मध्य विद्यालय सिसवनिया के एचएम अमर राम, सहायक शिक्षिका जागृति कुमारी, कौमुदी कुमारी, मरियम फातिमा को आकस्मिक छुट्टी स्वीकृति कराए बिना व अर्चना कुमारी को बिना आवेदन ही सीएल में पाया गया। वहीं सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं में वसीउल्लाह, जामिनी अख्तरी, आंचल कुमारी, रवि प्रकाश चौबे, इंदु कुमारी, दीपक कुमार को कक्षा संचालन के बजाय कार्यालय में बैठे पाया गया। जबकि टोला सेक्क प्रकाश मल्लिक मोबाइल फोन देखते पाए गए।


डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को चनपटिया में स्कूलों का निरीक्षण किया गया था।


बुनियादी विद्यालय मठिया बकुचिया का भी औचक निरीक्षण दोपहर 2:50 बजे किया गया। तब स्कूल के एचएम बिना किसी आवेदन के ही छुट्टी में पाए गए थे। सहायक शिक्षक नन्द किशोर वर्ग छोड़ कर धूप सेंक रहे थे। उसी दिन दोपहर 2:30 बजे प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला की भी जांच की गई थी। जांच के दौरान सहायक शिक्षिका आरती कुमारी वर्ग छोड़ कर कार्यालय में बैठी थी। जबकि शशि कुमारी हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post