छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपार आईडी निर्माण में शिथिलता बरतने पर सारण जिले के 48 विद्यालयों के शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है।
जिला शिक्षा विभाग ने यह सख्त कदम तब उठाया जब अपार आईडी निर्माण के राज्य स्तरीय प्रदर्शन में सारण जिले का 36वां स्थान आया। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे 11 जनवरी तक हर हाल में अपने-अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त कर अपार आईडी बनाने का अभियान तेज करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अपार आईडी निर्माण में शिक्षकों की निष्क्रियता के कारण राज्य स्तरीय
समीक्षा बैठकों में सारण जिले की स्थिति कमजोर पाई गई है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपार आईडी निर्माण में तेजी लाएं ताकि जिले का प्रदर्शन सुधारा जा सके। इस कार्रवाई का उद्देश्य शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करना और अपार आईडी निर्माण प्रक्रिया को गति देना है, जिससे जिले का प्रदर्शन बेहतर हो सके.
Post a Comment