जासं, पटना : बीपीएससी ने
तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने के 68 आरोपित अभ्यर्थियों का नाम सार्वजनिक किया है। सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इन्हें आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
सूची में शामिल सभी दूसरे के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने के आरोपित हैं। इनके विरुद्ध केंद्राधीक्षकों ने आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। सूची में कई महिला अभ्यर्थी भी हैं। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का रोल व रजिस्ट्रेशन नंबर, माता- पिता व पति का नाम तथा जन्म तिथि अपलोड है।
Post a Comment