स्कूलों में अब 8वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक स्थगित
सीवान. शीतलहर के प्रकोप को देखते
हुए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा नौ से 11 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. गइससे पहले 6 से 8 जनवरी तक पठन पाठन स्थगित किया गया था. इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न 3:30 तक विशेष एहतियात के साथ संचालित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा संबंधित कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रखा गया है. मालूम हो कि प्रातः काल और संध्या के समय विगत दिनों शीतलहर का काफी प्रकोप जिले में देखा गया है जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. इसको ध्यान में रखते हुए ही जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है.
Post a Comment