एमडीएम अनियमितता मामले में बीआरपी करेंगे जांच

एमडीएम अनियमितता मामले में बीआरपी करेंगे जांच

 जागरण संवाददाता, भागलपुरः जिले के 54 स्कूलों में एमडीएम योजना में अनियमितता पाई गई है। इन स्कूलों से 30 लाख से अधिक राशि को रिकवर किया जाना है। जिसमें कुछ स्कूलों द्वारा राशि विभाग के खाते में जमा की गई है। कई स्कूल अब भी ऐसे हैं, जहां से राशि की रिकवरी नहीं हो सकी है। निदेशालय के पत्र आने के बाद डीपीओ एमडीएम द्वारा संबंधित प्रखंडों के



बीआरपी को निर्देश दिया गया है कि 54 स्कूलों द्वारा राशि जमा की गई है या नहीं की गई है। इसकी जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 54 स्कूलों में 30 लाख से अधिक की अनियमितता मिली है। यह मामला 2014 से 2022 तक का है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निदेशालय के रिपोर्ट के अनुसार एमडीएम में जो अनियमितता पाई गई है, उसमें ज्यादातर चावल के हेरा फेरी, विद्यार्थियों के गलत डाटा प्रदर्शित करने, राशन के समान में हेरा-फेरी करने, एमडीएम नहीं बनाने जैसे कई मामले हैं। डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि मामला पुराना होने की वजह से पहले इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। सभी


54 स्कूलों का डाटा उपलब्ध किया गया है। इसको लेकर बीआरपी को निर्देश दिया गया है। आपको बता दें भागलपुर जिले में 30 लाख से अधिक की अनियमितता पाई गई है। जिसमें से अब तक 12 लाख 36 हजार 971 रुपए की रिकवरी शिक्षा विभाग द्वारा कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post