प्रान नंबर के बाद शिक्षकों को मिलेगा जनवरी का वेतन

प्रान नंबर के बाद शिक्षकों को मिलेगा जनवरी का वेतन

 जिले के प्रथम चरण में सक्षमता पास शिक्षकों को वेतन के लिए इंतजार करना होगा। प्रान नंबर (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) जनरेट होने के बाद ही जनवरी माह का वेतन भुगतान होगा। अधिकांश शिक्षकों ने काउंसलिंग के बाद इसी माह 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया है। विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद अब इन नियोजित शिक्षकों को एनपीएस का लाभ मिलेगा। एनपीएस का लाभ लेने के लिए प्रान नंबर जनरेट होगा। शिक्षा विभाग की तरफ से अभी इसकी कोई सूचना नहीं है। विभाग अभी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक टीआरई तीन, सक्षमता 2 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में लगी हुई है। सक्षमता एक में सफल अभ्यर्थियों के योगदान की सूची तैयार कर रही है। शिक्षकों का कहना है कि जिला



मुख्यालय से जब तक प्रान जनरेट करने की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं होती है, तब तक वेतन संभव नहीं है । इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि प्रान नंबर जनरेट होने के बाद ही जनवरी का वेतन भुगतान होगा। विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद इन शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी इस महीने में 20 दिन शेष है। विभाग बहुत जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेगा । इधर शिक्षकों में ऊहापोहा की स्थिति है। कई शिक्षकों ने तो साइबर कैफे में जाकर अपना प्रान जनरेट करने के लिए ऑनलाइन भी कर दिया है । तब तक प्रान जनरेट करना सही नहीं है। वही शिक्षक स्कूल की पूरी जानकारी के साथ, कितने बच्चे नामांकित हैं, कितने की दक्षता जांच की गई आदि की जानकारी प्रपत्र में भरेंगे। बच्चों की दक्षता की जांच रीडिंग टूल से की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post