शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे या नहीं, होगी जांच
भागलपुर। अब स्कूल निरीक्षण के दौरान भागलपुर समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में शिक्षक वास्तव में बच्चों को पढ़ा रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करनी होगी। इसको लेकर शुक्रवार को हुई विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। अगर कहीं से भी यह शिकायत मिली कि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाते नहीं हैं, तो वैसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनपर कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment