सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरौना प्रखंड के प्राइमरी स्कूल मुसहरी टोला बेलही में पदस्थापित शिक्षिका रूबी कुमारी को विभाग ने बर्खास्त करने का आदेश दिया है। शिक्षिका किसी ओर के नाम का प्रमाण पत्र देकर अवैध तरीके से नौकरी ज्वॉइन कर ली थी। वर्ष 2015 में शिक्षिका ने विद्यालय में योगदान दिया था। मरौना बीईओ रामप्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षिका
के खिलाफ रिकवरी सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया की कवायद शुरू कर दी गई है। बीईओ ने बताया कि शिक्षिका द्वारा सीटेट का प्रमाण पत्र जाली लगाया गया। इसके लिए नियोजन इकाई से वार्ता की गयी है। सोमवार को नियोजन इकाई की बैठक में बर्खास्त करने की कार्रवाई की जायेगी। वर्ष 2015 में शिक्षिका द्वारा सीटेट का प्रमाण पत्र जाली लगाया गया।
Post a Comment