आज से तीन दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत

आज से तीन दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत

 राज्य के मौसमी माहौल पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो गया है. इसके असर से अगले कुछ एक दिन के लिए ठंड से कुछ राहत महसूस हो सकती है. दरअसल, आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने के आसार हैं. वहीं, शनिवार को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व हिस्सों की अधिकांश जगह पर सुबह के समय घना कोहरा और शेष बिहार में सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है.


आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जनवरी को राज्य के दक्षिण- पश्चिम के प्रमुख क्षेत्रों मसलन बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ एक स्थानों पर हल्की बरसात होने की संभावना है.



इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि

दर्ज की गयी है. राज्य का औसत उच्चतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम पांच डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया है. इसके अलावा जमुई में 5.3 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 5.4, बांका में 5.7 राजगीर और वैशाली में 6.8, बक्सर में 7.2 और मोतिहारी में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post