बच्चे को स्कूल पहुंचाने गई मां प्रेमी संग फरार

बच्चे को स्कूल पहुंचाने गई मां प्रेमी संग फरार

 बांका, एक संवाददाता। दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। मामला बांका टाउन थाना क्षेत्र के बाघीतरी गांव समुखियामोड़ की है। जहां महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। इसके बाद महिला के पति ने टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला का प्रेम-प्रसंग झारखंड के गोड्डा शहर के गुलजारबाग मोहल्ला निवासी राजन राज भारती उर्फ बिट्टू के साथ था। बिट्टू बार-बार उसके घर आया जाया करता था।



इस दौरान महिला के साथ संपर्क हो गया। विगत 24 दिसंबर को महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हो गई है। पति ने बताया कि महिला बच्चों को स्कूल छोड़ने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटने पर नाते रिश्तेदारों को फोन किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद हर जगह पता करने पर प्रेमी संग फरार होने की बात सामने आने पर उसने पुलिस की शरण ली है। बताया कि युवक ने उसके पत्नी को प्रेम-जाल में फंसाकर उसके बच्चें और घर में रखा गहना जेवर और सारा पैसा लेकर फरार हो गया है। बताया कि पिछले दिनों युवक के घर पर आने- जाने का विरोध करने के बाद उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी थी लेकिन मान मनौवल के बाद बात आई गई हो गई थी। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के पति के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post