जदिया, निज संवाददाता। प्राइमरी स्कूल कोरियापट्टी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की। बैठक में पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति में सुधार, सक्षमता पास शारीरिक शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान, सभी प्रकार के बकाया वेतन, ऐरियर, डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण तिथि से प्रशिक्षित वेतन का लाभ, शेष बचे डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों को संवर्द्धन कोर्स सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा
कार्यालय के तानाशाही और मनमानी रवैए के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष वेदना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर शिक्षक नियमावली 2020 के आलोक में अपर मुख्य सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दो साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं करना उनकी मनमानी और तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अनावश्यक रूप से समस्याओं को लटकाकर शिक्षकों को आर्थिक और
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। जिला प्रतिनिधि मो. जहांगीर, संजीव कुमार यादव और मिथिलेश कुमार ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान में पिक एंड चूज की नीति अपनाई जाती है। कहा कि जो घूस देते हैं उनका भुगतान कर दिया जाता है, जो नहीं देते हैं उनका बिल खो जाता है। मौके पर संजीव कुमार यादव, रंजीत उरांव, गंगाराम, सुरेन्द्र कुमार यादव, मो. अतीक रहमान, मो. जाहिद हुसैन, जयकुमार यादव, बीबी सलमा खातून, अंजना कुमारी, सुलेखा देवी, मदनमोहन सिंह, शिवानंद मंडल, सुरेन्द्र कुमार रजक आदि मौजूद थे।
Post a Comment