नवहट्टा. शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर प्रधानाध्यापिका ने पति को बुलवाकर सहायक शिक्षक को पिटवाया से संबंधित मामले को बीडीओ धीरज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. संबंधित विद्यालय के एचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंझौल पश्चिम के सहायक शिक्षक मो. वासिद का गुरुवार को सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में मो वासिद ने रोते हुए यह आरोप लगाया था कि वर्ष 2024 के बचे एक सीएल को लेकर प्रधानाध्यापिका से कुछ वाद
विवाद हुआ. जिसके बाद एचएम अनवरी खातुन ने अपने पति को विद्यालय बुलाकर सहायक शिक्षक मो वासिद को पिटवाया. रोते बिलखते शिक्षक का वीडियो में सहयोगी शिक्षक भी मारपीट का विरोध जताते नजर आए. वहीं जब एक शिक्षक द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था तो एचएम अनवरी खातुन वीडियो बनाने पर भी भड़कते नजर आई. बीडीओ धीरज कुमार सिंह ने मंझौल प्राथमिक विद्यालय पश्चिम के एचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है. वहीं पूछे स्पष्टीकरण में कहा है कि समय पर जवाब नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे.
Post a Comment