शिक्षिका के सिर पर चढ़ा वाहन का चक्का, मौत के बाद बवाल

शिक्षिका के सिर पर चढ़ा वाहन का चक्का, मौत के बाद बवाल

 एनएच-27 पर ओवरब्रिज बना रही धारीवाल वेलटेक लि. कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने मधुबन मध्य विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका गजाला रुही फातमा (40) को कुचल दिया। शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद शिक्षिका खरीका में टेंपो से उतरकर पैदल सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ। गाड़ी का चक्का शिक्षिका के सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और गाड़ी के चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। सड़क हादसे के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बाद में थानाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और यातायात बहाल की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। फातिमा का चयन 2 वर्ष पूर्व बीपीएससी के माध्यम से हुआ था। सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पानापुर के पिपराहा असली निवासी मो. इम्तियाज की पत्नी गजाला रूही फातिमा थी।


सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया, हादसे की रहती है आशंका


एनएच पर ओवरब्रिज बना रही कंपनी द्वारा कार्य में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी तक की गई है, मगर इसका कोई खास असर नहीं दिखा। जहां दुर्घटना हुई उसके अलावा मां छिन्नमस्तिका मंदिर, थर्मल पावर गेट व नेता चौक पर निर्माण के दौरान नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। एक और सड़क की खुदाई कर खुला छोड़ दिया गया है, वहीं लोहे के रॉड को भी खुला छोड़ रखा गया है, जिससे कोहरा बढ़ने पर दुर्घटना की आशंका रहती है। बावजूद इसके हादसे की शुरुआत कंपनी की गाड़ी से हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post