सर्वर डाउन होने से रद्द हुई काउंसिलिंग

सर्वर डाउन होने से रद्द हुई काउंसिलिंग

 मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता दूसरे चरण के पास विशिष्ट शिक्षकों की काउंसिलिंग में लगातार अड़ंगा लग रहा है। शुक्रवार को एक स्लॉट के बाद ही सर्वर डाउन हो गया। इसके बाद सर्वर सही ही नहीं हुआ। देर शाम काउंसिलिंग को रद्द कर दिया गया। घंटों इंतजार में बैठे शिक्षकों का आक्रोश इसे लेकर फूट पड़ा।


डीआरसीसी में दूसरे चरण के बचे हुए शिक्षकों की काउंसिलिंग शुक्रवार



को शुरू की गई। इन शिक्षकों की काउंसिलिंग इससे पहले निर्धारित तिथि में नहीं हो सकी थी। शिक्षकों की संख्या अधिक रहने के कारण जिले के 400 से अधिक बचे हुए शिक्षकों की अब काउंसिलिंग कराई जा रही है। विशिष्ट


शिक्षकों की काउंसिलिंग में 12 बजे के बाद सर्वर ठप हो गया। उस समय तक पहले स्लॉट के सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग हो गई थी। दूसरे स्लॉट के चार-पांच शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच शुरू ही हुई थी कि एक-एक कर सभी काउंटर पर सर्वर ठप हो गया। इसके बाद लगतार मुख्यालय से लोग जानकारी लेते रहे। सभी जिलों से इसी तरह की सूचना मिलती रही। देर शाम तक डीआरसीसी में शिक्षक इंतजार में बैठे रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post